Offline Blog Editor क्या है, Top-5 Best Offline Blog Editor – अगर आपका किसी भी तरह का Blog है और आप अपने ब्लॉग के लिए Blog post लिखते है। लेकिन Weak Internet Connection के कारण आप ऑनलाइन ब्लॉक पोस्ट नहीं लिख पाते है इस स्थिति में आप ऑनलाइन ब्लॉग पोस्ट लिखने की जगह है ,ऑफलाइन ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं कई Offline Blog Editor इंटरनेट पर मौजूद है जिन्हें आप डाउनलोड करके आसानी से बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी ब्लॉक पोस्ट लिख सकते हैं या एडिट कर सकते हैं।
अगर आप उन ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर के बारे में जानना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Top-5 Best Offline Blog Editor के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसलिए अगर आप Offline Blog Editor क्या है? के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Offline Blog Editor क्या है?
Offline Blog Editor एक ऐसा Tool होता है। जिसका use करके आप इंटरनेट के न होने और भी Blog post Edit कर सकते है। इन सभी Offline Blog Editor में बिलकुल ऑनलाइन ब्लॉग एडिटर की ही तरह सारी सेवाएं प्रदान की गई हैं।
offline Blog Editor की इसीलिए फायदेमंद होता है क्योंकि जब भी आपके एरिया में या आप किसी ऐसी जगह है जहां Stable Internet Connection नहीं है तो आप बिना इंटरनेट डाटा के ऑफलाइन ब्लॉक एडिट कर सकते हैं। और जब आपके एरिया में या फिर आप ऐसे एरिया में पहुंच जाएं जहां Stable Internet Connection हो तब आप डायरेक्ट अपने ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश कर सकते है।
Read More – Google Safe Search क्या है, SafeSearch कैसे On/Off करे?
Top-5 Best Offline Blog Editor
यदि आप ऑफलाइन अपने ब्लॉग पोस्ट को एडिट करने के लिए Best Offline Blog Editor Tool के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमने नीचे आपको इंटरनेट पर मौजूद टॉप 5 ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर टूल के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है जो इस प्रकार है-
BlogDesk (Windows)
BlogDesk एक बहुत ही Amazing offline Blog Editor है। जिसका interface Simple और use में बहुत ही आसान है। इस Blog Editor मके माध्यम से आप WordPress, MovableType, Drupal, Serendipity की तरह ही ब्लॉग पोस्ट में Directly Image insert कर सकते है।
Windows Live Writer (Windows)
इस Tool का use आप केवल windows यानी कंप्यूटर में कर सकते है जिससे Microsoft के द्वारा बनाया गया है। जिससे आप एक दम Free में use कर सकते हैं। इसमें WordPress, Blogger, TypePad की तरह की सभी फीचर्स मिलेंगे और इससे use करना भी बहुत आसान है।
Ecto (Mac)
इस Offline Blog Editor का use करना आसान तो है ही साथ ही इसमें आपको सभी बेहतरीन Feature Provide किये गए है जिससे Blog post को edit करना बहुत ही आसान होता है। हालांकि इससे use करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे लेकिन यह best Offline Blog Editor है।
Qumana (Windows & Mac)
इसका use आप Windows के साथ-साथ Mac दोनों में use कर सकते है। जिसका use आप Free में करने के साथ ही इसका Paid Version Buy करके use के सकते है। Qumana भी एक बहुत ही अच्छा Offline Blog Editor है।
BlogJet (Windows)
अभी तक का सबसे Advanced Offline Blog editor BlogJet ही है। जो आपको Blog post को Edit करने के लिए जरूरी सभी Feature provide करता है। जिसका use आप केवल कंप्यूटर या लैपटॉप में कर सकते हैं। जो आपको Free और Paid दोनों में मिल जाएगा।
निष्कर्ष
इंटरनेट के बिना Blog post को edit करने के लिए आपको जो Blog Editor की जरूरत है उन सभी की जानकारी आज इस post में हमने आपको provide की है अगर आपको post पसंद आई हो तो कृपया इस Blog post को शेयर जरूर करे। तथा कमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य दे।