Google Safe Search क्या है, SafeSearch कैसे On/Off करे? – आज हमें अपने किसी भी तरह का सवाल का जवाब पाना हो हम इंटरनेट पर निकल जाते है ज्यादतर लोग चीजो के बारे में जानने के लिए Google Search Engine का use करते है जिससे word का No.1 Search Engine माना जाता है छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक Google का use करते हैं। जो कुछ भी खोजकर हमारा काम काफी आसान कर देता है। लेकिन Google या कहे इंटरनेट पर कई ऐसा Content भी है जो 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए नहीं है।
इसलिए बच्चों को फोन देने से पहले क्या करना चाहिए? इस स्थिति में आप Google द्वारा प्रदान किये जाने Google Safe Search feature का use कर सकते है। अगर आप इस फीचर्स को on करने के तरीके के बारे में नही जानते तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Google Safe Search क्या है?
SafeSearch Google के द्वारा ही प्रदान किया जाने वाला एक फीचर है जो इंटरनेट पर मौजूद सभी तरह के violent and adult content को को हटा देता है जो 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव डालते है। क्योंकि violent and adult content 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अधिक Attract होते हैं।
जिससे उसका माइंड change होने लगता है। इसलिए आपको आपने बच्चों को फ़ोन देने से पहले Google Safe Search को On करना चाहिए जिसके बारे हम Step by Step आगे बताएगे। इसीलिए आपको इस आर्टिकल को धीमा करें लास्ट तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है।
Read More – किसी भी गाने को 3डी में कैसे बदलें?
Safe Search कैसे चालू करे? | How to Enable safe search
अगर आप Google Search के Safe Search को on करना चाहते है तो नीचे हम आपको Desktop तथा Mobile दोनों में सर्च इंजन के SafeSearch को on करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। SafeSearch फीचर को Enable करने के लिए निम्नलिखित Steps को फॉलो करें।
Desktop Users के लिए
अगर आप Desktop Users है और आप अपने Desktop में Safe Search को on करना चाहते है जो नीचे उपलब्ध Steps को Follow करे-
- इसके लिए आपको सबसे पहले Google Safe Search के होम पेज पर जाना है।
- इस पेज पर आपको SafeSearch Filters के अंतर्गत Turn on SafeSearch को सेलेक्ट करके Save के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आप Desktop में Safe Search को ऑन कर अपने बच्चों को इंटरनेट पर मौजूद गलत प्रभाव डालने वाले कंटेंट से दूर रख सकते है।
Mobile Users के लिए-
जो भी Mobile users Google सर्च इंजन का use करते है और वह अपने फोन में SafeSearch को on करना चाहते है। तो नीचे बातये जाने वाले चरणों का पालन करे।
- Mobile में Google SafeSearch ऑन करने के लिए पहले users को SafeSearch पेज पर विजिट करना होगा।
- अब आपके सामने SafeSearch Filters का फीचर मिलेगा।
- जिंसमे आपको Filter explicit results वाले Option पर Tick कर देना है। और फिर लास्ट में दिए गए Save Button पर क्लिक करना होगा।
निष्कर्ष
अब आप आसानी से Google search इंजन के सभी violent and adult content को अपने सर्च results में show होने से रोक सकते है अगर आपको हमारे द्वारा आज के इस आर्टिकल में बताएगी जानकारी पसंद आयोग और आप समझते हैं किस प्रकार से आप गूगल के सेफ सर्च को ऑन कर सकते हैं तो कृपया करके आप हमारे इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।