Facebook में अपना नंबर कैसे छिपाएं? – सोशल मीडिया के इस जमाने में Facebook Social Media का सबसे बड़ा हिस्सा हैं। जिसके दुनिया भर में 250 करोड़ यूजर मौजूद हैं। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आपका भी अपना फेसबुक एकाउंट होगा। और आपका भी Facebook में अपना नंबर कैसे छिपाएं? यह सवाल होगा।
क्योंकि कई बार होता हैं कि Personal Number से फेसबुक एकाउंट बना तो लेते है, लेकिन फेसबुक एकाउंट पर अपना नंबर कैसे छिपाएं? यह काफी लोगों का यह अहम सवाल बन जाता है। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को Last तक Read करें। तो आइए जानते हैं –
Facebook में अपना नंबर कैसे छिपाएं?
Facebook Account बनाते समय जब फेसबुक पर Number Hide नही करते हैं तो काफी Unknown से Call आने लगते हैं, जो परेशानी का विषय बन जाता हैं। इसलिए Facebook Account से Link Mobile Number को Hide करना बहुत जरूरी हैं। नींचे हमनें Facebook Mobile Number Hide करने के तरीके को सेप्र्ते By Step बताया हैं। जिसे Follow करके आसानी से Facebook में अपना नंबर छिपा सकते हैं।
Read More – फेसबुक से फॉलो बटन कैसे हटाए?
Facebook से मोबाइल नंबर Hide करना क्यों?
फेसबुक नए – नए दोस्त बनाने और उनसे बातचीत करने का साधन हैं। नए दोस्त बनाने के साथ – साथ हम अपने रिस्तेदारो, परिवार के लोगो से जुड़कर उनसे चैट कर सकते हैं। लेकिन अक्सर हमारे फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में अंजाने में ऐसे लोग शामिल हो जाते हैं, जिन्हें हम नही जानते हैं। ऐसे में अगर हमारे फेसबुक एकाउंट पर नंबर Hide नही होता है, तो अंजान लोग मोबाइल नंबर निकालकर Call करने लगते हैं। तो इन अंजाने लोगों से बचने के लिए Facebook Account से Mobile Number Hide करके रखना चाहिए। अगर आपके भी फेसबुक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है। और Hide नहीं है तो अब आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट से मोबाइल नंबर को हाइड कर सकते हैं।
फेसबुक मे मोबाइल नंबर कैसे छिपाएं?
फेसबुक में मोबाइल नंबर छिपाना काफी आसान है। कुछ ही स्टेप को फॉलो करके आप Mobile Number Hide कर सकते हैं। बाकी नींचे step By Step Facebook से Mobile Number छिपाने के बारे में बताया गया हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करें।
- Facebook Login करने के बाद Facebook के Homepage पर दिए गए Menu में Profile बटन पर क्लिक करें।
- Profile पर क्लिक करते ही आप अपने फेसबुक प्रोफाइल सेक्शन में आ जाएंगे। यहां पर आपको About के बटन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको Contact Info का मिलेगा। उसी के सामने Edit के बटन पर क्लिक करें।
- Edit पर क्लिक करते ही mobile Number के सामने क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको Privacy By Default Friend Set को Change करके Only me पर Set कर दें।
- Only Me पर।क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर फेसबुक से हाइड हो जाएगा।
निष्कर्ष
तो यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको Facebook में अपना नंबर कैसे छिपाएं? इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है। I Hope की आप दी गयी स्टेप को Follow करके Facebook Account से Mobile Number हिदनी कर चुके होंगे।