AdMob Account Suspend/Disable होने से बचाने के लिए टिप्स – पहले किसी भी App को Develop करने के लिए Coding करनी पड़ती थी। लेकिन आज ऐसे बहुत से App इंटरनेट पर है जहाँ से आप बिना Coding के free में App Devlop करके अच्छा पैसा कमा सकते है। Admob ऐसा ही एक App है जिसकी मदद से आप App बनाकर पैसे कमा सकते है।
Admob से अधिक पैसे कमाने के लालच में कई लोग AdMob Policy Violation कर देते है जिस कारण उसका Admob Account Suspended हो जाता है। इसलिए आज हम आपको AdMob Account Suspend/Disable होने से बचाने के लिए जरुरी टिप्स बताएगे, जिससे आप अपना AdMob Account Suspend/Disable होने से रोक पाएंगे।
AdMob Account Suspend/Disable हुआ तो क्या होगा?
AdMob/Adsense को केवल एक बार ही बनाया जा सकता है क्योंकि ये एक दूसरे से linked होते है। यही कारण है कि AdMob Account Disable होने की स्थिति में Adsense Account भी Automatic Disable हो जाता है। जिसके बाद कोई भी व्यक्ति कभी AdMob/Adsense पर अपना Account Create नही कर सकता।
इसलिए Youtube या अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा AdMob से अधिक पैसा कमाने के लिए बतायी जाने वाले तरीको को आजमाने से पहले यह जान ले कि वह तरीका सही है या गलत। इस Post में हम आपको AdMob Account Suspended होने से कैसे बचाए? से जुड़ी कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने Account को Disable होने से बचा सकते है।
Read M ore – 5 ऐसी गलतियां जो आपके ब्लॉगिंग करियर को कर सकती हैं बर्बाद
AdMob Account Suspend/Disable होने से बचाने के लिए टिप्स
AdMob Account Suspend/Disable होने से बचाने के लिए नीचे हम आपको कुछ तरीके बात रहे है जो कुछ इस प्रकार है जो आपके AdMob Account Suspend/Disable होने से बचाने में काफी मदद करेंगे-
Read AdMob Policy
Admob का use करने से पहले बहुत ही कम लोग है जो Privacy Policy और Terms of Service को पढ़ते है। जो लोग Privacy Policy तथा Terms of Service को नही पढ़ते है वह कोई न कोई गलती कर देते है जिससे वह अपना AdMob Account Safe नही रख पाते इसलिए आपको AdMob की Privacy Policy जरुर पढ़नी चाहिए। ऐसा करने से आप अपने AdMob Account Safe रख पाएंगे।
Illegal Content & App
बहुत से लोग ऐसे है जो अधिक पैसे के लालच में AdMob Policy Violation करने वाले Content और App जैसे Hack, Crack और Adult का use करते है जिसकी बजह से AdMob Account Disable हो जाता है क्योंकि Google केवल Package Name से यह पता लगा लेता है कि आपके द्वारा किसी third party apps में ad लगाए है।
Accidental Clicks
आप किसी भी ऐसी जगह ऐड ना लगाएं जहां users किसी और पर Click कर रहा है और आपके Ad पर क्लिक हो जाए तो ऐसा करने से Invalid links बढ़ते है। जिससे आपके AdMob Account Suspended होने के बहुत अधिक chance रहते हैं। इसीलिए हमेशा आप ऐड को उस जगह पर लगाएं जहां यूजर्स को कोई भी परेशानी ना हो और वह अपनी मर्जी से आपके Ad पर क्लिक करें।
Click For Click & Self Click
अधिक पैसा कमाने के चक्कर में लोग एक दूसरे के साथ मिलकर क्लिक फॉर क्लिक टेक्निक का use करते जिससे आपके अकाउंट सस्पेंड होने की बहुत ज्यादा Chance रहता है क्योंकि Admob और Google कभी भी App Developer खुद ही अपनी Ad पर क्लिक करने पर पैसे नही देना चाहता। इसलिए अगर आप भी Click For Click का use करते है इससे आज ही रोके।
Wrong ads placement
App बनते समय आपको Ads को बिल्कुल सही जगह पर ही Placement करके रखना चाहिए। क्योंकि कभी कभी कुछ लोग Ads को बटन पर लगा देते है जिसकी बजह से जब यूज़र्स उस बटन पर क्लिक करता है तो बहुत सारे interstitial ads Show होने लगते है जिससे users को परेशानी तो होती ही है साथ ही गूगल के द्वारा आपका Account भी ban कर दिया जाता है।
निष्कर्ष
अधिक पैसे कमाने के लालच में आप कभी भी Privacy Policy और Terms of Service को न तोड़े ऐसा करने से आपका Admob Account Disable हो सकता है। हमने आपको AdMob Account Suspend/Disable होने से बचाने के लिए टिप्स के बारे में बताया अगर आपको पोस्ट में दी गयी जानकारी समझ आई हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।