Salary Box Apps क्या है? What Is Salary Box Apps In Hindi ? – यदि आप कोई Businessman है या फिर कोई आपकी कंपनी चल रही है तो ऐसे मैं आपको अपने employees को Salary तो देनी होती होगी। इसमे आपको कई रजिस्ट्रर्स में इसका लेखा-जोखा रजिस्टर करना होता होगा। इसमें आपको काफी मुश्किल भी होती होगी।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक ऐसे Apps के बारे में बताएंगे। जिसके माध्यम से आप अपने बिजनेस में Salary तथा attendance के बारे में ध्यान रख पाएंगे। Salary Box Apps क्या है? इस Apps को कैसे डाउनलोड करते हैं? इस Apps के क्या-क्या फीचर्स होते हैं? चलिए इस विषय में जानते हैं-
Salary Box Apps क्या है? What Is Salary Box Apps In Hindi ?
Salary box Apps के माध्यम से आप अपनी Employees की Salary को Manage कर सकते हैं। इस Apps में आप इन Employees की salary Management को save कर सकते हैं। और हर महीने समय पर payment कर सकते हैं।
इस Apps में आप अपने employees की attendance को भी anaylsis करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। इस Apps मे आपको free तथा paid दोनों तरह के option मिल जाते है। जैसे कि अगर आप इसमें VIP फीचर्स को यूज कहते हैं तो इसमें आपको कुछ पैसे चुकाने होते हैं। इस Apps के माध्यम से आप अपने employees की Salary और atttendance का पूरा Analysis कर सकते हैं।
Read More – Parallel Space एप्लीकेशन क्या है? Parallel Space एप्लीकेशन कैसे इस्तेमाल करें?
Salary Box Apps के क्या क्या फीचर है?
- इस Apps को आप Hindi, English तथा Bengoli 3 लैंग्वेज में यूज कर सकते हैं।
- इस Apps में आप अपने employees की attendance का Analysis भी कर सकते हैं।
- इस Apps के माध्यम से आप अपने employees को लाइव ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक VIP सब्सक्रिप्शन लेना होता है।
- इस Apps के माध्यम से आप अपने employees की Live Attendance भी ले सकते हैं।
- इस Apps में आप Calendar को अपने हिसाब से Custom करके सेट कर के कर सकते हैं।
- इस Apps को यदि आप अपने Friends या फिर किसी बिजनेस पार्टनर को शेयर करते हैं तो इसमें आपको ₹500 तक का कैशबैक मिल जाता है।
- इस Apps में आप Fake Attendance को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
Salary Box Apps को कैसे डाउनलोड करें? How to download Salary Box Apps?
Salary Box Apps को आप Paly Store से Download कर सकते है। इस Apps को Google Play Store पर अब तक 100K+ लोगों ने डाउनलोड किया है इस ऐप की रेटिंग 4.1 की है। इस Apps को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें-
- Salary Box Apps को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम Google play Store ओपन करें।
- फिर सर्च बॉक्स में क्लिक करके Salary Box Apps को सर्च करें।
- अब आपके सामने यह आप आ जाएगा इसमें install के बटन पर क्लिक कीजिए।
- कुछ ही देर में यह Apps आपके फोन में सक्सेसफुली Install हो जाएगा।
- अब आप इस Apps को ओपन कर सकते हैं। ध्यान रहे जब आप इस Apps को ओपन करेंगे तो इसमें आपको अपना एक अकाउंट बनना होगा। जो कि मोबाइल नंबर के माध्यम से Log in हो जाता है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको Salary Box Apps के बारे में बताया। जिसके माध्यम से आप अपने employees की salary तथा Attendance को Manage कर सकते हैं। आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।