WWE का मालिक कौन है? डब्ल्यूडब्ल्यूई किस देश में खेला जाता है – डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में आज के समय में कौन नहीं जानता है। डब्ल्यूडब्ल्यूई एक ऐसा नाम है जिसके बारे में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो नहीं जानता होगा। भले ही लोग इसके फुल फॉर्म के बारे में नहीं जानते परंतु आज के समय में यह नाम इतना ज्यादा पॉपुलर है कि दूसरे सभी स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की तरह हि पसंद किया जाता है। बच्चा हो या बुढा़ हर कोई इसका दीवाना है। इसका नाम हर किसी ने कहीं ना कहीं तो सुना ही है।
वैसे तो आज के समय में इस खेल को लगभग सभी लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है परंतु आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि इस खेल को संदेह की नजरों से देखते हैं और उनके मन में सवाल उठता है कि क्या यह खेल झूठा तो नहीं। इन्हीं सब कारणों की वजह से लोगों के मन में डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में जानने की इच्छा बढ़ती जा रही है । वे इसके बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।
इसीलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करवाएंगे यदि आप डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में जानने के इच्छुक हैं। तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे ।तो आइए जानते हैं:-
WWE क्या है
डब्ल्यूडब्ल्यूई एक प्रकार का रेसलिंग है। दुनिया भर में खेले जाने वाले स्पोर्ट्स में डब्ल्यूडब्ल्यूई कि अपनी एक खास जगह है। डब्ल्यू डब्ल्यू ई का पूरा नाम वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट है। यह एक ऐसा रेसलिंग है जो कि अलग-अलग देशों में रेसलिंग कंडक्ट करती है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई को लगभग 180 देशों में होस्ट किया जाता है और इस रेसलिंग को पसंद करने वाले लोगों की संख्या लगभग 36 मिलियन से भी अधिक है। आप इस बात से अंदाजा लगा हि सकते हैं कि इस स्पोर्ट्स को लोगों द्वारा कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। डब्ल्यूडब्ल्यूई का मुख्य उद्देश्य स्पोर्ट्स के जरिए लोगों को एंटरटेन करना है।
Read More – बिना पैसे के बिजनेस कैसे शुरू करें ?
WWE का मालिक कौन है
डब्ल्यूडब्ल्यूई जो कि आज के समय में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट्स में से एक है, उसके मालिक का नाम विंस मैकमैहन है। वर्तमान समय में विंस मैकमैहन ही डब्ल्यू डब्ल्यू ई के वर्तमान सीईओ और चेयरमैन है। विंस मैक मैहन का पूरा परिवार डब्ल्यूडब्ल्यूई को चलाता हैं। विंस मैक मैहन के परिवार में कुल 5 सदस्य हैं जो कि आपस में पार्टनरशिप में है।
विंस मैकमैहन के साथ उनकी पत्नी जिनका नाम लिंडा मैक मैहन है, और इनके बेटे शेन मैकमैहन, बेटी स्टेफनी मैक मैहन, और दामाद ट्रिपल एच इस कंपनी में 70% के मालिक हैं।
डब्ल्यूडब्ल्यूई की शुरुआत कब हुई थी
डब्ल्यूडब्ल्यूई की शुरुआत सबसे पहले 21 फरवरी 1980 को किया गया था। उस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई का नाम टाइटन स्पोर्ट्स इनकॉरपोरेशन था। और डब्ल्यूडब्ल्यूई को सबसे पहले यूनाइटेड स्टेट में खेला गया था। लेकिन कुछ सालों बाद 1988 में टाइटन स्पोर्ट्स इनकॉरपोरेशन नाम को बदलकर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ यानी कि वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन रख दिया था।
लेकिन यह नाम भी इस खेल के उद्देश्य को लोगों तक नहीं पहुंचा पा रहा था और बहुत वाद विवाद होने के कारण 2002 में इसे डब्लू डब्लू एफ से डब्ल्यूडब्ल्यूई यानी कि वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट कर दिया गया। तब से लेकर आज तक इसे डब्ल्यूडब्ल्यूई के नाम से ही जाना जाता है। और इस खेल को आज खेलते हुए पूरे 32 साल हो चुके हैं। और आगे भी यह खेल लोगों के दिलों पर यूं ही छायां रहेगा।
डब्ल्यूडब्ल्यूई किस देश में खेला जाता है
डब्ल्यूडब्ल्यूई को किसी एक देश में नहीं खेला जाता बल्कि इसे पूरे 180 देशों में अलग अलग तरीके से होस्ट किया जाता है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई का मुख्य कार्यालय लंदन टोरंटो में स्थित है। और डब्ल्यूडब्ल्यूई का मेन ऑफिस लॉस एंजेलिस और न्यूयॉर्क में स्थित है इसीलिए इस स्पोर्ट्स यूनाइटेड स्टेट की कंपनी कहा जाता है।
क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई रियल है
आज के समय में डब्ल्यूडब्ल्यूई को लेकर अधिकतर लोगों के मन में यही सवाल आता है ,कि क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई रियल है या फिर इसमें दिखाए गाए सारे फाइटस फेंक होते हैं । तो चलिए इसके बारे में जानते हैं:-
डब्ल्यूडब्ल्यूई एक तरह का रियालिटी शो है । जिस तरह दूसरे टीवी शोज्स में सीरियल ,कहानियां दिखाएं जानते हैं ,ठीक उसी तरह डब्ल्यू डब्ल्यू ई भी खेला जाता है ।यानी की डब्ल्यूडब्ल्यूई में जिस तरह का मैच दिखाया जाता है उसका असल जिंदगी में कोई तालुकात नहीं होता। यह सिर्फ लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया एक रियलिटी शो है ।
इस खेल के अंतर्गत दिखाए जाने वाले फाइटिंग की स्क्रिप्ट पहले से ही बना ली जाती है । फिर बाद में इस खेल के एक्टिंग को रिकॉर्ड किया जाता है। पहले के समय में लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती थी, जिसके कारण लोग बड़े ही चाव के साथ इस खेल को देखना पसंद करते थे। परंतु आज के समय में 30% लोगों को यह बात पता चल चुकी है, की या खेल पूरी तरीके से नाटक की है। जिसके कारण इस खेल की पापुलैरिटी धीरे धीरे कम होते जा रही है।