Mcent Browser क्या है? Mcent Browser से पैसे कैसे कमाए – आप सब तो जानते ही हैं कि आज का समय कितना आधुनिक बन चुका है। लोग अपने किसी भी कार्य को करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। आप सब तो जानते ही हैं कि आज के समय में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन और ऐप आ गए हैं। जिनके सहारे लोग अपना मनोरंजन भी कर लेते हैं ,और घर बैठे आसानी से पैसे भी कमा लेते हैं। इन्हीं मोबाइल एप्लीकेशन में से एक है mcent browser । Mcent browser के बारे में आप में से बहुत से लोगों ने तो सुना ही होगा। यह एक ऐसा ब्राउज़र है जिसके जरिए हम पैसे कमा सकते हैं।
आप सोच रहे होंगे कि ब्राउज़र के जरिए कोई कैसे पैसे कमा सकता है, परंतु यह सच है ।आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत mcent browser के जरिए कैसे पैसे कमाए, इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे ।तो चलिए विस्तार से जानते हैं।
Mcent Browser क्या है
जिस प्रकार हमारे फोन के अंतर्गत UC Browser होता है ठीक उसी प्रकार Mcent Browser भी है। एक बार इल्लीगल चीजों को प्रमोट करने और डाटा को चुराने के कारण UC Browser को बैन कर दिया गया था ।उसी समय एक और ब्राउज़र लांच किया गया था जिसका नाम mcent browser है।
इस ब्राउज़र को सभी लोगों के द्वारा डाउनलोड करवाने के लिए mcent कंपनी ने एक स्कीम इसके साथ दि ,जिसके अंतर्गत यदि कोई भी इस ब्राउज़र को शेयर करता है तो उसको पैसे मिलेंगे। इसी कारण भारत में बहुत से लोगों ने इस ब्राउज़र को डाउनलोड किया था। इसे डाउनलोड करके आप पैसे भी कमा सकते हैं।
अभी तक तो हम इसे बस अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के PC में ही इस्तेमाल कर रहे थे। परंतु अब mcent कंपनी ने इस ब्राउज़र को मोबाइल फोन के लिए भी लॉन्च कर दिया है ।जिसके कारण अब इसे मोबाइल फोन में भी इस्तेमाल किया जाता है ।और आज के समय में इस ब्राउज़र का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा हो रहा है।
Read More – फोटो बेचकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ ?
Mcent Browser से पैसे कैसे कमाए
यदि आप भी mcent browser से पैसा कमाना चाहते हैं। तो इस ब्राउज़र को डाउनलोड करके कमा सकते हैं। लेकिन इस ब्राउज़र से हम जितने भी पैसे कमाते हैं, इसका इस्तेमाल हम सिर्फ अपने फोन में रिचार्ज करवाने के लिए ही कर सकते हैं। और किसी भी अन्य प्रकार के कार्यों के लिए हम इस पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकते। तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि mcent browser से पैसे कैसे कमाए:-
- Mcent Browser से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्लेस्टोर ब्राउज़र में जाकर इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
- इंस्टॉल करने के बाद अब आपको इस ब्राउज़र को ओपन करके अपना अकाउंट बनाना है।
- आप अपना अकाउंट फेसबुक या मोबाइल नंबर के द्वारा बना सकते हैं।
- अकाउंट बनाने के बाद अब आपको लैंग्वेज सिलेक्ट करना है। जैसे ही आप लैंग्वेज सेलेक्ट करेंगे तो mcent browser का dashboard दिखाई देगा। Dashboard के अंतर्गत आपको दिखेगा कि आप पैसे सिर्फ पॉइंट्स में ही कमा सकते हैं।
- यानी कि जब आप अपने दोस्तों को इस ब्राउज़र को डाउनलोड करने को कहेंगे तो आप को 9000 पॉइंट मिलेंगे जिसका मतलब है कि आप ₹9 कमा सकते हैं। तो इस तरह से आप इस ब्राउज़र की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
ब्राउज़र में अपने दोस्तों को invite कैसे करें:-
- अपने दोस्तों को invite करने के लिए सबसे पहले आपको अपना mcent browser ओपन करना है।
- ब्राउज़र के अंतर्गत अब आपको 9000 और invite a friend लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने दोस्तों को इस ऐप को व्हाट्सएप पर या किसी अन्य माध्यम के जरिए शेयर करना है।
- जब आपका दोस्त आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक को ओपन करेंगा तो आपको 9000 पॉइंट क्रिएट कर दिए जाएंगे।
अब आपको ₹9000 मिलेगा जिसका मतलब है ₹9 रुपए। क्योंकि आपने लिंक शेयर करके अपने दोस्तों के मोबाइल फोन में इस ऐप को डाउनलोड करवाया है। अभी आपने बस एक ही लिंक शेयर किया है ,यदि आप इसी तरह बहुत सारे लिंक शेयर करके अपने दोस्तों के द्वारा इस ऐप को डाउनलोड करवाएंगे तो आप अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं और इस पैसे की मदद से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज भी करवा सकते हैं।