How To Update PHP Version In Hostgator Cpanel In hIndi – आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं हाउ टू अपडेट पीएचपी वर्जन इन होस्टगेटर सीपैनल के बारे में। तो साथियों अगर आप जानना चाहते हैं होस्टगेटर सीपैनल में पीएचपी वर्जन को अपडेट कैसे करें? तो यह आजकल आखरी तक पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बहुत आसान स्टेप बताएंगे। हमारे द्वारा बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करके आप होस्टगेटर सीपैनल में पीएचपी वर्जन को अपडेट कर सकते हैं।
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है आज लगभग सभी वेबसाइट ऑनर होस्टगेटर से वेब होस्टिंग खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। वैसे तो आज ढेर सारी वेब होस्टिंग कंपनियां मार्केट में मौजूद है लेकिन इसके बावजूद लोगों को होस्टगेटर की होस्टिंग पर सबसे ज्यादा भरोसा है। वैसे तो लगभग हर मामले में होस्टगेटर की वेब होस्टिंग सब पर भारी पड़ती है लेकिन जब बात होस्टगेटर की वेब होस्टिंग में सीपैनल पर पीएचपी अपडेट करने की आती है तो इसमें लोगों को बहुत ज्यादा समस्या होती है क्योंकि लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।
Read More – Blogger से WordPress में शिफ्ट होने के 5 बड़े बेनिफिट
बहुत से लोगों ने हमें कमेंट करके बोला था कि सर हमें होस्टगेटर वेब होस्टिंग में पीएचपी वर्जन अपडेट करने में प्रॉब्लम हो रही है। इस बारे में जानकारी दीजिए। लोगों की इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं। इसमें हम आपको विस्तार से वह सभी महत्वपूर्ण स्टेप बताएंगे जिसके द्वारा आप कुछ ही समय में अपने होस्टगेटर वेब होस्टिंग से पीएचपी वर्जन को अपडेट कर सकते हैं। तो साथियों अगर आप जानना चाहते हैं होस्टगेटर के सीपैनल से पीएचपी वर्जन को कैसे अपडेट करें? तो आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़िए।
How To Update PHP Version In Hostgator Cpanel In hIndi
तो आइए दोस्तों में अब हम आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए आपको बताते हैं हाउ टू अपडेट पीएचपी वर्जन इन होस्टगेटर सीपैनल के बारे में। नीचे आपको कुछ बहुत आसान स्टेप बताए गए हैं। नीचे बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करके आप होस्टगेटर के पीएचपी वर्जन में सीपैनल को अपडेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर सीपैनल को ओपन करना है। जब आप सीपैनल को ओपन करेंगे आपसे आईडी पासवर्ड मांगा जाएगा। आपको आईडी पासवर्ड दर्ज करना है।
- जब आप सीपेनल में लॉगिन करेंगे आपको ढेर सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इन में से आपको एक ऑप्शन सॉफ्टवेयर सेक्शन का दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद आपको मल्टी पीएचपी मैनेजर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद आपसे डोमेन सिलेक्ट करने के लिए कहां जाएगा। आप जिस डोमेन पर अपने पीएचपी को अपडेट करना चाहते हैं आपको वह डोमेन सिलेक्ट करना है।
- अब नीचे आपको एक चेकबॉक्स दिखाई देगा। आपको चेकबॉक्स पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद आपको लेटेस्ट पीएचपी वर्जन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।
- दोस्तों अब आप का काम लगभग पूरा हो चुका है। स्क्रीन में आपको अपडेटिंग का सिंबल दिखाई देगा। अब आपका पीएचपी अपडेट होने लगा है। कुछ ही मिनट में आपका होस्टगेटर सीपैनल लेटेस्ट पीएचपी में अपडेट हो जाएगा।
निष्कर्ष
तो साथियों इस प्रकार आप ऊपर बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करके होस्टगेटर सीपैनल को लेटेस्ट पीएचपी में अपडेट कर सकते हैं। यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी थी। आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करें। आर्टिकल को आखरी तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।