Social media sharing plugin नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी ? उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे तो आज हम फिर से आपके लिए नयी जानकारी लेकर आए हैं , आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसी बेहतरीन प्लगिंस के बारे में बताएंगे जो सोशल मीडिया के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है
जो लोग वर्डप्रेस इस्तेमाल करते हैं उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल काम होता है एक ऐसी प्लगइन को चुन पाना जो सोशल मीडिया के रूप में अच्छी तरह अपना काम करें इसके लिए वह बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं और न जाने कितने यूट्यूब पर वीडियो देख डालते हैं।
ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सोशल मीडिया इंगेजमेंट कैसे बढ़ाये
Social media sharing plugin लेकिन सही जानकारी नहीं प्राप्त होती है अगर आपको भी एक ऐसे प्लगइन की जरूरत है जो आपके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के माध्यम से बहुत ज्यादा जरूरी हो तो आज आप यह समस्या हम खत्म कर देंगे । आज हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन सोशल मीडिया शेयरिंग प्लगिंस के बारे में बताएंगे जो आपके वर्डप्रेस के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है तो आइए तो उसमें ज्यादा समय बर्बाद ना करके शुरू करें ।
1 – AddToAny share buttons
Social media sharing plugin : जी हां दोस्तों प्लगिंस की दुनिया में यह एक बहुत ही शानदार प्लगइन है इस प्लगइन की सहायता से आप लगभग 100 से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ही बार में अपने कंटेंट को शेयर कर सकते हैं इसकी सहायता से आप फेसबुक गूगल व्हाट्सएप टि्वटर जैसे सैकड़ों प्लेटफार्म पर मात्र एक बार में अपने आर्टिकल या अपने कंटेंट को शेयर कर सकते हैं यह पूरी तरह से विश्ववसनीय है इसमें आपको अनेक ऐसे फीचर मिलते हैं जो आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हैं , इस पर मिलने वाले फीचर निम्न है ।
- Lightweight
- Google analytic
- Custom placement
- Placement option
- Share counts
- Responsible
- AMP support
2 – Social Warfare
दोस्तों यह भी एक बहुत शानदार सोशल मीडिया प्लगइन है यह बहुत कम स्पेस की आती है इसका इस्तेमाल अधिकतर ब्लॉगर अपने ब्लॉग में करते हैं इसमें भी आप लगभग 50 से ज्यादा प्लेटफार्म पर अपनी पोस्ट को शेयर कर सकते हैं इसमें बहुत सारे मजेदार शेयर बटन शामिल हुए जो इसको सबसे अलग बनाते हैं इसमें भी आपको कई सारे फीचर मिल जाते हैं जो बहुत बेहतरीन हैं
- Lightweight
- Popular post widget
- Responsible design
- Anaylatucs key
- Link shorting system
- Placement option
3 – Sassy Social Share
दोस्तों यह बहुत ही साधारण है तथा इसकी डिजाइन सबसे अलग है इस पर आपको बहुत सारे ऐसे फीचर मिल जाएंगे जो आपके वर्डप्रेस को एक नया लुक देंगे इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें भी आप एक बार में लगभग 100 से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं इसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फोन में भी कर सकते हैं इस पर मिलने वाले फिशर निम्न हैं ।
- Lightweight
- URL sorting service
- Icon customized option
- Placement option
- Share count
- Responsible design
4 – Kiwi Social Share
एक बहुत ज्यादा पॉपुलर प्लगइन है इसकी सबसे ज्यादा खासियत है कि इस पर आपको चार भिन्न-भिन्न प्रकार के ऑप्शन दिए जाते हैं जो आपके सोशल शेयर को एक आकर्षक लुक देते हैं यह किसी भी प्लेटफार्म पर सपोर्ट कर सकता है इस पर मिलने वाले फीचर निम्न प्रकार के हैं
- Lightweight
- Share counts
- Custom colour
- Intuitive option
- Four different skin
- Square design
5 – Social Plugin
एक बहुत ज्यादा पॉपुलर प्लगइन है इसे आप बड़ी आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं दोस्तों इस के अलग-अलग वर्जन आते हैं अगर आप फ्री वर्जन चाहे तो आप फ्री वर्जन ले सकते हैं और अगर प्रीमियर वर्जन चाहे तो आप प्रीमियर वर्जन भी ले सकते हैं इसकी सहायता से भी आप लगभग 5 सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक साथ शेयर कर सकते हैं इस पर मिलने वाले फीचर निम्न है
- Share count
- Retina ready
- Link shorting
- Share button
- Mobile sticky
- Floating sidebar social share button
6 – WP Social Sharing
दोस्तों यह बहुत ही आकर्षक और शानदार सोशल मीडिया प्लगइन है यह बहुत ही बेहतरीन डिजाइन के साथ आती है जिसकी मदद से आप अपने वर्डप्रेस को और बेहतर बना सकते हैं इसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप टि्वटर शेयर कर सकते हैं यह पूरी तरह से मोबाइल कस्टमाइज है तथा इस पर मिलने वाले फीचर निम्न है
- 100% responsible
- Provide short code
- Social icon position
- Recorder social icon
7 – Social Media Feather
दोस्तों यह भी एक बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया पर जिन्हें इसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से शेयर बटन को भी जोड़ सकते हैं इसके सहायता से आप कई सारे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं यह सभी प्लेटफार्म पर काम करता है इस पर मिलने वाले फीचर निम्न है
- Fully customize
- Retina ready
- Lightweight
- Social share button
8 – Mash Share
दोस्तों यह सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया शेयरिंग प्लगइन है यह पूरी तरह से कार्रवाई जाती है इसकी मदद से आपकी लोडिंग स्पीड भी बढ़ जाती है इस पर भी आपको अन्य प्लगिंस की तरह शानदार फीचर मिलते हैं जो आपके वर्डप्रेस को एक नया लुक देते हैं ।
वेबसाइट में ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने के 5 अमेजिंग तरीके
9 – Jetpack
दोस्तो यह भी सर्वाधिक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लगइन है तथा उपयोग करने में बहुत ही साधारण है इसका उपयोग करके आप बड़ी ही आसानी से एक शेयर बटन का ऑप्शन भी ऐड कर सकते हैं यह कई सारे प्लेटफॉर्म पर बड़ी आसानी से काम करता है यह आपके लोडिंग टाइम को भी मैनेज करता है ।
10 – Easy Social Share Button
दोस्तों बेस्ट सोशल मीडिया प्लगइन साइट के लिस्ट में यह भी एक बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखता है यहां पर आप लगभग 50 से भी ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया पर अपने वर्डप्रेस को यूज कर सकते हैं इसकी सहायता से भी आप अपने वर्डप्रेस को एक नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं इस पर आपको बहुत सारे विचार ऐसे मिलते हैं जो किसी अन्य प्लगइन में नहीं मिलते हैं ।
- 25+ animation
- 28+ different position
- 52+ pre made template
- 50+ social network
तो दोस्तों यह आपके वर्डप्रेस के लिए कुछ बेहतरीन सोशल मीडिया प्लगिंस थे मैं उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे बहुत-बहुत धन्यवाद.