
अब वे दिन गए जब आपको एक-एक रुपये कमाने के लिए भाग दौड़ के साथ कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी। वर्तमान समय में आप अपने घर बैठे काम करके आराम से पैसा कमा सकते हैं। इस समय ऐसे कई ऐप्लिकेशन मौजूद हैं जिसका उपयोग करके आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
बस उसके हिसाब से आपको थोड़ी मानिसक मेहनत की जरूरत पड़ेगी। इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बता सकते हैं जिसका प्रयोग करके आप असली कमाई कर सकते हैं।
भारत में घर बैठे पैसा कमाने वाले 5 सबसे शानदार एप्लीकेशन
Loco
लोको ऐप एक क्विज़ आधारित प्लेटफ़ॉर्म है, यह क्विज़ जीतकर आपको पैसे कमाने में मदद करता है। इसमें कठिनाई स्तर और प्राइज मनी शामिल होने के आधार पर विभिन्न प्रकार के क्विज़ होते हैं। प्रश्न सामान्य ज्ञान पर आधारित होते हैं। आप अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ते हुए इस गेम को ऑनलाइन स्ट्रीम भी कर सकते हैं।
क्विज़ के अलावा इस ऐप में लूडो, कैरम और पूल जैसे कई अन्य गेम भी हैं। हालाँकि क्विज़ ऐप में सबसे पॉपुलर गेम है। लोको (Loco) सिंगल प्लेयर और मल्टीप्लेयर मोड में खेला जा सकता है। इस एप्लीकेशन में 10 लाख से अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं। यह ऐप एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS स्टोर पर भी उपलब्ध है।
Meesho Reselling App
किसी भी सामान को बेचने और खरीदने का काम सदियों से होता चला आ रहा है। मीशो (Meesho) एक रिसेलिंग एप्लिकेशन है, जिसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदकर उसे किसी अन्य व्यक्ति को ऑनलाइन ही अपने दाम पर बेच सकते हैं। मीशो खुद उस समान की डिलीवरी आपके ग्राहक तक करेगा और उससे प्रोडक्ट की उतनी रकम ले लेगा जितने में आपने अपने ग्राहक से पैसे के लिए बोला है।
मीशो एप्लीकेशन की कीमत और आपके ग्राहक द्वारा दी गई कीमत में जितने रुपए की बचत होगी वो आपके अकॉउंट में ट्रांसफर की जाएगी। यह पूरी तरह से रिटेल बिजनेस यानी खुदरा व्यापार के प्रक्रिया पर आधारित है। इस एप्लीकेशन को IITians द्वारा 2015 में बनाया गया था। यह फेसबुक से फंड पाने वाला भारत का पहला एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे सिर्फ रिसेलिंग करके अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं।
Sheroes
Sheroes एप्लीकेशन महिलाओं को घर बैठे काम करके पैसा कमाकर उनको शसक्त बनाने के लिए बनाया गया है। शेरोज़ एप्लीकेशन में घर बैठे स्थायी या अस्थायी काम करने के अवसर उपलब्ध हैं। इस ऐप ने गृहिणियों को बेहद फायदा पहुंचाया है। इस ऐप ने महिलाओं को कमाई के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम बनाया है।
इस ऐप के में सबसे अच्छी बात यह है कि यह किसी प्रोफेशनल डिग्री के बिना भी महिलाओं को अवसर देता है। इस ऐप की मदद से आप मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और मिनिमम वर्क एक्सपीरियंस के साथ कमाई कर सकती हैं।
WONK
इस एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन टीचिंग जॉब पा सकते हैं। इसके लिए ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को वरीयता दी गई है लेकिन 12वीं कक्षा पास हो चुके स्टूडेंट्स भी इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूटर के लिए सबसे जरूरी चीजें जैसे उच्च शिक्षा, बातचीत करने की कला, विषयों में विशेषज्ञता और इंटरनेट कनेक्टिविटी, एक माइक और वीडियो के लिए एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है। WONK टीम सबसे पहले ट्यूटर को क्वालिटी वेरिफिकेशन करती है। सर्टिफाई होने के बाद पेरेंट्स आपको डायरेक्टली बुक कर सकते हैं। आप इस एप्लीकेशन की मदद से KG से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं।
Internshala
अगर आप स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन कमाई वाला सबसे अच्छा एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं, तो Internshala उसमें सबसे अच्छा है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी जॉब को खोजकर उसमें इंटर्नशिप और फ्रेशर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपको ऑफिस जॉब, रिमोट जॉब, ऑनलाइन इंटर्नशिप और वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप जैसे काम मिलेंगे।
इस एप्लीकेशन पर आप विभिन्न क्षेत्रों के डेढ़ लाख से अधिक कंपनियों में जॉब के बारे में पता लगा सकते हैं। किसी भी स्टूडेंट के लिए इंटर्नशिप के उद्देश्य से इंटर्नशाला एप्लीकेशन सबसे बेस्ट है। अब तक इसकी मदद से एक लाख से अधिक कंपनियों में 6 लाख 50 हजार से अधिक लोग जॉब पा चुके हैं। इसमें आपको कंटेंट राइटिंग सहित कई डिग्री धारकों के लिए जॉब और इंटर्नशिप करके के अवसर उपलब्ध है।
Leave a Reply