
DJ Mix Song बनाने के लिए बेस्ट 5 एप्लीकेशन – नमस्कार दोस्तों मैं हर्ष गुप्ता आपका एक बार फिर से अपने इस ब्लॉगिंग वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत करता हूं। दोस्तों आज हम फिर आपके लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक लेकर आएं। आज हम इस अटल के माध्यम से बात करने वाले हैं DJ Mix Song बनाने के लिए बेस्ट 5 एप्लीकेशन के बारे में ।
आज के टाइम में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसको म्यूजिक का शौक ना हो। इस दुनिया में आप जिधर भी देखेंगे कोई ना कोई व्यक्ति अपने कानों में हेडफोन या ईयर फोन लगाएं आपको दिख जाएगा। ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें गाने सुनने के साथ-साथ DJ Mix Song बनाना भी पसंद होता है। अगर आप भी DJ Mix Song बनाना चाहते हैं। तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पांच ऐसे बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से DJ Mix Song बना सकते हैं।
DJ Mix Song बनाने के लिए बेस्ट 5 एप्लीकेशन
टेंशन भरी जिंदगी में म्यूजिक ही ऐसा एक माध्यम है जो हमें रिलैक्स होने में मदद करता है। और ऐसे में अगर हमारे मनपसंद गाने का अच्छा कलेक्शन मिल जाए। तो फिर यह तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है। दोस्तों आज हम आपको किस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप अपने गानों का एक अच्छा खासा कलेक्शन बना सकते हैं।
आइए अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से DJ Mix Song बनाने के लिए बेस्ट 5 एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
Djay 2 – DJ Mix Remix Music
अगर आप डीजे सॉन्ग और अच्छा म्यूजिक कलेक्शन बनाना चाहते हैं तो आपके लिए Djay 2 एप्लीकेशन एक बेस्ट एप्लीकेशन है। अगर आप अपने लिए अच्छे मिक्स डीजे सॉन्ग बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एप्लीकेशन एक बेस्ट एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में आपको Mixer, Tempo, Pitch-Bend, Filter and EQ controls जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आप इन फीचर्स का यूज करके एक बेहतरीन म्यूजिक डीजे सॉन्ग बना सकते हैं।
DJ Mixer Studio – Remix Music
DJ Mixer Studio एप्लीकेशन एक बहुत ही बेस्ट म्यूजिक रीमिक्स एप्लीकेशन है। आप इस एप्लीकेशन का यूज करके अपने लिए गानों का अच्छा रिमिक्स कलेक्शन बना सकते हैं। आप इस एप्लीकेशन की मदद से दो गानों को एक साथ मिलकर के अच्छा रीमिक्स म्यूजिक सॉन्ग बना सकते हैं।
इसके अलावा आपको इस एप्लीकेशन में रीमिक्स म्यूजिक बनाने के लिए 12 इफेक्ट साउंड दिए गए हैं। जो कि आपको एक बेहतरीन रिमिक्स सॉन्ग बनाने में आपकी मदद करते हैं। आप इस एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। और साथ में इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस इस एप्लीकेशन को एंड्रॉयड कि किसी भी वर्जन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Dub Music Player + Equalizer
Dub Music Player + Equalizer हाल ही में लांच हुई एक बहुत ही प्रोफेशनल म्यूजिक रीमिक्स एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन लोगों के बीच इतनी ज्यादा फेमस है कि इस एप्लीकेशन को लॉन्च होते हैं लाखो डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन का सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप बहुत ही आसानी से डीजे रीमिक्स सॉन्ग बना सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको इस एप्लीकेशन में फुल एचडी साउंड क्वालिटी मिलती है। और साथ में आपको किसी भी सॉन्ग को रीमिक्स बनाने के लिए पांच बेहतरीन इफेक्ट Hip-hop, Rock, Dance, Pop, Latin, Metal, Classical दिए गए हैं। जो कि आपको एक बेहतरीन डीजे सॉन्ग बनाने में आपकी मदद करते हैं।
Cross DJ Pro
Cross DJ Pro एक प्रीमियम एप्लीकेशन है। अगर आप प्रोफेशनल तरीके से गाने को रीमिक्स करके डीजे सॉन्ग बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह एप्लीकेशन एक बेस्ट एप्लीकेशन साबित हो सकता है । प्रीमियम एप्लीकेशन होने की वजह से आपको इस एप्लीकेशन में रीमिक्स और डीजे सॉन्ग बनाने के लिए आपको सभी फीचर्स इस एप्लीकेशन में दिए गए हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको डीजे और रीमिक्स सॉन्ग बनाने के लिए short your music, mix your music, library, search box जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। और साथ में आपको इस एप्लीकेशन मैं डीजे म्यूजिक बनाने के लिए Baas, Echo, Flanger, Roll, filter etc, Sound Effect इफेक्ट दिए गए हैं।
Cross DJ Free – Mix Your Music
वैसे तो मार्केट में बहुत सारे डीजे मिक्सर एप्लीकेशन मौजूद है। पर इस एप्लीकेशन की बात कुछ और ही है। क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको मिक्स डीजे सॉन्ग बनाने के लिए बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आप प्रोफेशनल तरीके से किसी भी सॉन्ग को मिक्स डीजे सॉन्ग बना सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको फुल एचडी सॉन्ग क्वालिटी मिलेगी। और साथ में आपको इस एप्लीकेशन में डीजे मिक्स सॉन्ग बनाने के लिए Cross DJ Free apps me FX, EQX, baas, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जो कि आपको डीजे मिक्स सॉन्ग बनाने में आपकी हेल्प करते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से DJ Mix Song बनाने के लिए बेस्ट 5 एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है। अगर आप भी डीजे मिक्स सॉन्ग बनाने के लिए कोई अच्छे एप्लीकेशन सर्च कर रहे थे । तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन 5 एप्लीकेशन में से कोई एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Leave a Reply